राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के विकसित पैनोरमा को पर्यटन से जोड़ने का हो काम: यादव
सासकी योजना में कार्यों की डीपीआर प्रस्तुत नहीं करने वाले कन्सलटेंट को नोटिस देने के दिए निर्देश
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की उपस्थिति में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण की बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी हुई।
जयपुर। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को पर्यटन भवन में आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें उन्होंने आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण को सासकी योजना में कार्यों की डीपीआर 30 जून तक प्रस्तुत नहीं करने वाले कन्सलटेंट को आरटीडीसी की ओर से नोटिस देने के निर्देश दिए। राजेश यादव ने अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें, कि वर्षा के कारण कोई नुकसान तो नहीं है। स्मारकों की निरीक्षण रिपोर्ट पांच दिन में प्रमुख शासन सचिव को प्रस्तुत करें। बैठक में आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की एसीईओ डॉ. प्रतिभा डोटासरा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पैनोरमा को जोड़ा जाए पर्यटन से
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की उपस्थिति में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण की बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा विकसित पैनोरमा को पर्यटन से जोड़ा जाए। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने प्राधिकरण की संरचना से अवगत कराया।

Comment List