राजस्थान हाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश
6.71 लाख से अधिक मुकदमें लंबित
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से गत दिनों आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह के नामों की भेजी सिफारिश को केन्द्र सरकार ने मान लिया हैं।
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को चार नए न्यायाधीश मिल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से गत दिनों आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह के नामों की भेजी सिफारिश को केन्द्र सरकार ने मान लिया हैं। राष्ट्रीय भवन से इनके नियुक्ति वारंट भी जारी कर दिए है। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ, जोधपुर में जल्दी ही इनकी ओर से शपथ ली जाएगी।
राजस्थान हाईकोर्ट में फिलहाल 34 न्यायाधीश नियुक्ति हैं। इन चारों के शपथ लेने के बाद न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 38 हो जाएगी। हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 50 हैं। ऐसे में स्वीकृत पदों के मुकाबले अभी भी न्यायाधीशों के 12 पद खाली हैं। राजस्थान हाईकोर्ट में 1.82 लाख आपराधिक मामलों सहित कुल 6.71 लाख से अधिक मुकदमें लंबित चल रहे हैं।
Comment List