राजस्थानी सिनेमा को नई उड़ान : ऑफलाइन का गाना चढ़ गई 27 दिसंबर को होगा रिलीज़, मार्च में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी फिल्म
रिफ फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार
राजस्थानी सिनेमा एक बार फिर अपनी जड़ों से जुड़ी कहानी और आधुनिक सोच के साथ दर्शकों के बीच नई हलचल पैदा करने जा रहा है। आगामी राजस्थानी फिल्म ‘ऑफलाइन’ का पहला गाना ‘चढ़ गई’ 27 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा, जिसे लेकर राजस्थान के दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
जयपुर। राजस्थानी सिनेमा एक बार फिर अपनी जड़ों से जुड़ी कहानी और आधुनिक सोच के साथ दर्शकों के बीच नई हलचल पैदा करने जा रहा है। आगामी राजस्थानी फिल्म ‘ऑफलाइन’ का पहला गाना ‘चढ़ गई’ 27 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा, जिसे लेकर राजस्थान के दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म के लेखक व निर्देशक विजय सुथार हैं, जिन्होंने चर्चित राजस्थानी फिल्म ‘प्लॉट नंबर 302’ से अपनी सशक्त पहचान बनाई थी। यह फिल्म राजस्थान के 27 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। साथ ही फिल्म को रिफ फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला। वर्तमान में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल ऐप पर उपलब्ध है।
उसी सफल रचनात्मक टीम की अगली पेशकश ‘ऑफलाइन’ में आज के दौर की सामाजिक और भावनात्मक सच्चाइयों को राजस्थानी संस्कृति की पृष्ठभूमि में प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में जावेद अली खान, सुदेश बेरी, नीलू वाघेला, विक्रम ओ सिंह, गुलशन पांडे, वैष्णवी, अल्ताफ हुसैन और आशीष जैन जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का गीत ‘चढ़ गई’ संगीत और भावनाओं का सशक्त मेल बताया जा रहा है, जो राजस्थान की मिट्टी की खुशबू के साथ युवाओं को भी जोड़ने का प्रयास करेगा।

Comment List