नोटिस देने के बाद भी नहीं लिया आरएमए ट्रेड लाइसेंस, चार रेस्टोरेन्ट और कैफे सीज
टीम ने कार्रवाई कर विद्याधर नगर जोन स्थित चार रेस्टोरेंट एवं कैफे को सील कर दिया।
जयपुर। शहर में बिना आरएमए ट्रेड लाइसेंस के संचालित रेस्टोरेंट एवं कैफे को नोटिस जारी करने के बाद भी लाइसेंस नहीं लेने वाले प्रतिष्ठानों पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर की स्वास्थ्य शाखा ने सोमवार को कार्रवाई की। टीम ने कार्रवाई कर विद्याधर नगर जोन स्थित चार रेस्टोरेंट एवं कैफे को सील कर दिया।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि संयुक्त टीम संबंधित प्रतिष्ठान को पहले नोटिस जारी करती है और नोटिस देने के बाद भी आरएमए ट्रेड लाइसेंस प्राप्त नहीं करने पर प्रतिष्ठान को सील कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान विद्याधर नगर जोन स्थित दोसाका टेस्ट ऑफ साउथ, रोमिनस पीजा एंड बर्गर, चस्का एवं शीलू अमृतसरी कुलछा को तीस दिन या फिर आरएमए ट्रेड लाईसेंस अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने, जो भी पहले हो तक सील कर दिया गया है।
Comment List