ट्रांसपोर्ट नगर से रोडवेज बसों का संचालन शुरू
नारायण सिंह सर्किल पर निजी बसों का जमावड़ा, आरटीओ कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने नहीं की कार्रवाई
यहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए वाहन बुकिंग, यात्री शेड, पंखा, लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग, वाटर कुलर, सुरक्षा प्रहरी, स्थान प्रभारी, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय-मुत्रालय की व्यवस्था आदि की गई है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों का मंगलवार से ट्रांसपोर्ट नगर से संचालन शुरू हो गया है। वहीं निजी बसें मंगलवार को भी नारायण सिंह सर्किल पर सवारियां लेती दिखाई दी। मजे की बात तो यह है कि इस दौरान आरटीओ कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी को निजी बसें दिखाई नहीं दी।
रोडवेज प्रशासन ने नारायण सिंह सर्किल से अपनी बुकिंगों को ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट कर दिया है। जयपुर-दौसा मार्ग एवं जयपुर-दिल्ली (दौसा) एक्सप्रेस वे मार्ग की बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर टनल के बराबर रोडवेज स्वामित्व वाली भूमि के बस स्टैण्ड से मंगलवार से रोडवेज एवं अन्य राज्य परिवहनों के वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। यहां पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए वाहन बुकिंग, यात्री शेड, पंखा, लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग, वाटर कुलर, सुरक्षा प्रहरी, स्थान प्रभारी, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय-मुत्रालय की व्यवस्था आदि की गई है। जयपुर-दिल्ली वाया कोटपुतली एवं जयपुर-अलवर मार्ग की बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर ओवरब्रिज के पास बजरी मण्डी बस स्टॉप से रोडवेज एवं अन्य राज्य परिवहन निगम की वाहनों की बुकिंग की व्यवस्था की गई है। अब रोडवेज की बसें सिंधी कैंप से शुरू होकर ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड पर ठहराव करेगी।
Comment List