ग्लूटेन फ्री चिप्स, नमकीन और शाही मुखवास के लिए रोस्ट वे शॉपी खुली
ग्लूटेन फ्री चिप्स 17 प्रकार के स्वाद में उपलब्ध है
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश दुनिया में मिलेट्स को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उसी कड़ी में जयपुर से रोस्ट वे ने सभी प्रकार के मोटे अनाज की रोस्टेड नमकीन मार्केट में उतारी है।
जयपुर। ईट हेल्थी, बी हेल्थी की थीम पर रोस्ट वे का पहला फ्लैगशिप स्टोर खुला। जेएलएन मार्ग स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क के दुबई बाजार में रोस्ट वे शॉपी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्धघाटन किया गया।
स्टोर में खास है ग्लूटेन फ्री चिप्स, रोस्टेड नमकीन, कुकीज और मुखवास
ग्लूटेन फ्री चिप्स 17 प्रकार के स्वाद में उपलब्ध है। नमकीन रोस्टेड बीस प्रकार की है। दस स्वाद में कुकीज और शाही मुखवास के आठ प्रकार के स्वाद लाजवाब है। सभी प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज उपलब्ध हैं। साथ ही रोस्ट वे के सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर उपल्ब्ध है। यह ग्रुप का पहला फ्लैग शिप स्टोर है। हर माह जयपुर के सभी बाजारों में रिटेल फुटप्रिंट बढ़ाना है। साथ ही आगामी पांच साल में देशभर में ग्रुप की रिटेल चेन डेवलप की जाएगी।
मिलेट्स को दिया बढावा
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश दुनिया में मिलेट्स को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उसी कड़ी में जयपुर से रोस्ट वे ने सभी प्रकार के मोटे अनाज की रोस्टेड नमकीन मार्केट में उतारी है।

Comment List