भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी : रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो हर जगह होगा बूम... बूम... बूम, लिखा- खुद को मानसिक रोगी बताकर बच निकलेंगे, IAS को काटकर सूटकेस में कर देंगे पैक
आठ दिनों में इस तरह की छठी धमकी है, जिससे शहर में डर का माहौल
भेजने वाले ने दावा किया है कि उसके पास मानसिक बीमारी का पहले से प्रमाणपत्र भी है और वह मासूम चेहरा बनाकर पुलिस को धोखा दे सकता है।
जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष (IAS) नीरज के पवन को मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए सीएम ऑफिस और खेल परिषद की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजी गई है। धमकी देने वाले ने लिखा है कि अगर एक रेप पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री की हत्या कर दी जाएगी। साथ ही नीरज के पवन को टुकड़ों में काटकर काले सूटकेस में पैक करने की धमकी भी दी गई है। ईमेल में यह भी कहा गया कि पुलिस अगर कोई कार्रवाई करती है तो हम खुद को मानसिक रोगी बताकर बच निकलेंगे। भेजने वाले ने दावा किया है कि उसके पास मानसिक बीमारी का पहले से प्रमाणपत्र भी है और वह मासूम चेहरा बनाकर पुलिस को धोखा दे सकता है। इसके अलावा, SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। यह आठ दिनों में इस तरह की छठी धमकी है, जिससे शहर में डर का माहौल है।
ईमेल में धमकी देने वाला खुद को रेप पीड़िता के पक्ष में खड़ा बताता है और कहता है कि न्याय की मांग करते हुए ये धमकियां दी जा रही हैं, ताकि पुलिस का ध्यान खींचा जा सके। इससे पहले बुधवार को भी दो मेल आए थे जिनमें पाकिस्तान का हवाला देकर कहा गया था कि भारत में उसके स्लीपर सेल मौजूद हैं और ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत भारत के अस्पतालों को भी निशाना बनाया जाएगा। धमकी में यह भी कहा गया कि 2023 में हैदराबाद के एक होटल में हुई घटना की ओर ध्यान दिलाने के लिए ये ईमेल भेजे जा रहे हैं और आरोपी की जानकारी आधार कार्ड से निकालकर जांच की जानी चाहिए। इससे पहले 13, 12 और 8 मई को भी SMS स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।
इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब 9 मई को जयपुर मेट्रो स्टेशन और मेट्रो ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल में फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र किया गया और चेतावनी दी गई कि जयपुर मेट्रो को निशाना बनाया जाएगा। हालांकि, जांच में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इसके पहले भी कई बार जयपुर और अन्य संस्थानों को धमकियां मिल चुकी हैं। 20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को धमकी दी गई थी, वहीं 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देशभर के 100 से ज्यादा एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तब भी मेल में कहा गया था कि “दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से अकेले टक्कर लेते हैं, सब जगह होगा बूम... बूम... बूम।”
राजस्थान पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। लगातार मिल रही धमकियों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर दिया गया है। Cyber Crime, ATS और IB समेत कई एजेंसियां इस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही हैं।
Comment List