RPA में ‘'क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन में फॉरेंसिक्स‘' की भूमिका पर होगा सेमिनार
इसमें उत्तरप्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस एवं यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक्स के फाऊंडर डायरेक्टर डॉ. जी के गोस्वामी का कीनोट एड्रेस होगा।
जयपुर, 12 जून। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार, 13 जून को जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) के ऑडिटोरियम में '‘रोल ऑफ फॉरेंसिक्स इन क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन‘' पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तरप्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस एवं यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक्स के फाऊंडर डायरेक्टर डॉ. जी के गोस्वामी का कीनोट एड्रेस होगा।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि आरपीए में यह सेमिनार सुबह 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित होगा, इसमें पुलिस कार्यों में विधि विज्ञान के महत्व पर उपयोगी चर्चा होगी। गुरुवार शाम को आरपीए में सांस्कृतिक संध्या और बड़े भोज का आयोजन रखा गया है।
Comment List