पोस्ट ऑफिस से लिफाफे में रखकर जा रहा है बहनों का प्रेम 

प्रदेश में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोष्लास के साथ मनाया जाएगा

पोस्ट ऑफिस से लिफाफे में रखकर जा रहा है बहनों का प्रेम 

पोस्टल डिपार्टमेंट जयपुर में सिटी डिविजन के सीनियर सुपरीटेंडेंट मोहन सिंह मीणा ने बताया कि 7702 छोटे व 2202 बड़े राखी कवर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय सरदार पटेल मार्ग की तरफ अभिनव पहल करते हुए छपवाकर इस बार दिए गए हैं।

जयपुर। प्रदेश में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोष्लास के साथ मनाया जाएगा। अधिकांश बहनें भाइयों को कलाई पर राखियां बांधेगी, लेकिन जो बहनें भाई तक नहीं पहुंच पाएगी। उनके पास भारतीय डाक विभाग राखी कवर लेकर आया है, जो 10 और 15 रुपए की रेट में पोस्ट ऑफिस में अवेलेबल है। इनकी बिक्री हो रही है और इन्हीं लिफाफे में रखकर बहनें अपने प्रेम को राखी के रूप में भाई तक भेज रही है, जो रक्षाबंधन के दिन उनकी कलाई पर सजेगा।

पोस्टल डिपार्टमेंट जयपुर में सिटी डिविजन के सीनियर सुपरीटेंडेंट मोहन सिंह मीणा ने बताया कि 7702 छोटे व 2202 बड़े राखी कवर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय सरदार पटेल मार्ग की तरफ अभिनव पहल करते हुए छपवाकर इस बार दिए गए हैं। राखियों के साथ कुमकुम, हल्दी, चावल, 250 ग्राम मिठाई आदि भेजने के लिए 30 रुपए कीमत का एक बॉक्स भी पोस्ट ऑफिस में रखा है। लगभग 1300 बॉक्स जयपुर सिटी डिविजन के क्षेत्राधिकार में आने वाले 74 एचओ और सब पोस्ट ऑफिस को मिलाकर 26 ब्रांच पोस्ट ऑफिस में भी सब जगह राखी कर और पोस्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लोग अपने राखी को लिफाफे में रखकर साधारण रजिस्ट्री और स्पीड के जरिए भेज सकते हैं। स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी जाने वाले डाक को विशेष रूप से निर्धारित समय से भी पहले पहुंचा दिया जाएगा।

मीणा ने बताया कि भारत में स्पीड पोस्ट मात्र 3 दिन में डिलीवर्ड हो रही है। डिमांड के मुताबिक जवाहर नगर 4120 और एमआई रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस में 3000 लिफाफे और बाॅक्स की सप्लाई भेज दी है। जितनी डिमांड बढ़ेगी उतनी क्वांटिटी सभी पोस्ट ऑफिसों में राखी कवर और लिफाफे की तुरंत भिजवा दी जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे जवानों को प्रणाम : असामाजिक तत्वों से निपटने वाले जवानों को हरसंभव सहायता होगी उपलब्ध, यादव ने कहा- पुलिस के जवान समाज को प्रदान करते हैं अनुकूलता
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे समस्त वीर जवानों को प्रणाम। समाज विरोधी तत्वों से निपटने के...
चोरों ने एटीएम को बनाया निशाना : 10 लाख चुरा ले गए बदमाश, कटर से मशीन को काटकर निकाली राशि
भैंस के हमले में पैंथर घायल : बछड़े पर की थी हमला करने की कोशिश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 
रीट अभ्यर्थियों को है आंसर की का इंतजार, 20 से 25 के बीच हो सकती है जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय ने जारी किए एडमिट कार्ड, जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
देश के लिए काम करने वाले मुस्लिमों को कमजोर कर रही है कांग्रेस : आरक्षण देने की घोषणा तुष्टीकरण की राजनीति का नया आयाम, रविशंकर ने कहा- राहुल गांधी की सोच से जुड़ा है यह विषय 
सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना-चांदी : चांदी 1900 रुपए महंगी, जानें सोने की कीमत