स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं निगम हेरिटेज ई-लेट्स स्मार्ट गो एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
ई-गवर्नेंस के तहत किए नवाचार
कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश एवं केरल सहित आठ राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जयपुर। जयपुर को एक अधिक स्मार्ट, तकनीकी रूप से सक्षम और समावेशी शहर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के चलते जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर निगम जयपुर हेरिटेज को ई-लेट्स स्मार्ट गो एक्सीलेंस अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहयोग से राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक निजी होटल में आयोजित ई-लेट्स स्मार्ट गो समिट कार्यक्रम के दौरान जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। स्मार्ट ई-गवर्नेंस थू्र डिजीटल इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना के तहत आईटी सक्षम सुविधाओं का उपयोग करते हुए स्मार्ट ई-गवर्नेंस श्रेणी में यह सम्मान प्रदान किया गया।
निगम हेरिटेज व स्मार्ट सिटी लि. में 100 प्रतिशत फाइलें ऑनलाइन
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त हसीजा ने बताया कि ई-गवर्नेंस के तहत यहां सभी फाइलें ऑनलाइन है और कोई भी फाइल आॅफलाइन नहीं होती है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी लि. में इन्ट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है। यहां शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए संचालित सभी हूपरों की सेंटर से ही मॉनिटरिंग होती है कि कौनसी गाड़ी कहां चल रहा है, कितने फेरे कर रही है और उनकी पूरी ट्रेकिंग इस सेंटर से की जाती है। उन्होंने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था के लिए लगाए गए कैमरों से सड़कों पर कचरा फैकने वालों पर भी मॉनिटरिंग होती है और कचरा सड़क पर फैकने एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाती है। कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश एवं केरल सहित आठ राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Comment List