एसएमएस अस्पताल : एक ही दिन में किए लिगामेंट इंजरी के नौ ऑपरेशन
अस्पताल के अस्थि रोग विभाग को मिली सफलता
सवाई मानसिंह अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के चिकित्सकों ने एक ही दिन में घुटने के लिगामेंट की चोट की नौ ऑपरेशन दूरबीन के जरिए करने में सफलता प्राप्त की है।
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के अस्थि रोग विभाग के चिकित्सकों ने एक ही दिन में घुटने के लिगामेंट की चोट की नौ ऑपरेशन दूरबीन के जरिए करने में सफलता प्राप्त की है। ऑपरेशन करने वाली टीम के प्रमुख और यूनिट पांच के हेड डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि यह सभी ऑपरेशन मंगलवार को किए गए। आठ एसीएल एवं एक पीसीएल लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ। सभी ऑपरेशन छह घंटे में किए गए।
अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. पी आसट ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में ही नहीं बल्कि राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एक ही दिन में आर्थ्रोस्कोपी द्वारा नौ लिगामेंट ऑपरेशन पहली बार संभव हो पाए हैं। ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर्स की टीम में अस्थि रोग विभाग के डॉ. अनुराग धाकड़ के अलावा डॉ. राकेश सिलायच, डॉ. महेश, डॉ. उग्रसेन भादू, डॉ. विपुल झांझड़िया, डॉ. लिंगराज, डॉ. साहिल और डॉ. तुहीन प्रमुख हैं। सभी रोगी आॅपरेशन के बाद पूर्ण स्वस्थ हैं।
Comment List