वन विभाग के कर्मचारियों व बचाव दलों को दी गई ट्रेनिंग, अरण्य भवन में सांप बचाव प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
सांप बचावकर्ता और कॉलेज के छात्र भी इसमें शामिल
कार्यशाला के दौरान नकली सांपों का उपयोग कर बचाव दलों को सुरक्षित तरीके से सांपों को पकड़ने और रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण दिया गया।
जयपुर। वन विभाग, होप एण्ड बियोन्ड एवं एमसीबीटी की ओर से अरण्य भवन में राष्ट्रीय स्तर की सांप बचाव प्रशिक्षण कार्यशाला हुई, जिसका उद्घाटन आरएफडब्ल्यूटीआई की निदेशक शैलेजा देवल ने किया, इसमें डीसीएफ केतन कुमार भी उपस्थित थे। कार्यशाला में राजस्थान के विभिन्न जिलों से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अलावा प्रदेशभर से कई स्वयंसेवी संस्थाओं की टीमें, स्वतंत्र सांप बचावकर्ता और कॉलेज के छात्र भी इसमें शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान नकली सांपों का उपयोग कर बचाव दलों को सुरक्षित तरीके से सांपों को पकड़ने और रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सांपों के व्यवहार, उनके महत्व और सुरक्षित बचाव तकनीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस विशेष प्रशिक्षण का संचालन होप एण्ड बियोन्ड के डॉ.जॉय गार्डनर ने किया। जिसका मुख्य उद्देश्य वन विभाग और बचावकर्ताओं को सांपों के संरक्षण एवं सुरक्षित बचाव तकनीकों के प्रति जागरूक करना था।
Comment List