एसओजी ने किया अवेध 21 किलो नशीला पदार्थ बरामद, तीन गिरफ्तार
भिवाड़ी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका
रीको औद्योगिक क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थ बनाने का कारखाना पकड़ा। छापे में 21.100 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया गया तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कारखाना सील किया है। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ने बताया कि गुजरात एटीएस के पुलिस निरीक्षक पियूष देसाई को सूचना मिली थी कि भिवाड़ी में अवैध नशीला कारखाना चल रहा है।
जयपुर। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते, राजस्थान विशेष अभियान दल और भिवाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी के रीको औद्योगिक क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थ बनाने का कारखाना पकड़ा। छापे में 21.100 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया गया तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कारखाना सील किया है।
एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ने बताया कि गुजरात एटीएस के पुलिस निरीक्षक पियूष देसाई को सूचना मिली थी कि भिवाड़ी में अवैध नशीला कारखाना चल रहा है। दोनों राज्यों की टीमों ने मिलकर सूचना जुटाई और कारखाने की पहचान एपीएल फामार्केम नाम से की। गिरफ्तार आरोपियों में आगरा निवासी अंकुश, भदोही निवासी अखिलेश और बनारस निवासी कृष्णा शामिल हैं। कार्रवाई में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के पियूष देसाई, विरेंद्र, राहुल तथा भिवाड़ी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comment List