वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 : जयपुर जिले में पेपर पढ़ाने वाले लेखाकार अमन व वनरक्षक सौरभ गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश शुरू
दो कैंडीडेटाेें को लालसोट रोड पर पेपर पढ़ाया
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में जयपुर जिले में पेपर पढ़ाने वाले लेखाकार अमन व वनरक्षक सौरभ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सौरभ कुमार मीणा महुआ दौसा और अमन जोरवाल अजीजपुर करौली का रहने वाला। जांच में खुलासा हुआ कि उसने अपने करतारपुरा स्थित किराए के मकान पर अभियुक्तजबराराम के परिचित के माध्यम से प्रथम पारी के दो कैंडीडेटो व द्वितीय पारी के दो कैंडीडेटाेें को लालसोट रोड पर पेपर पढ़ाया है।
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में जयपुर जिले में पेपर पढ़ाने वाले लेखाकार अमन व वनरक्षक सौरभ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सौरभ कुमार मीणा (23) महुआ दौसा और अमन जोरवाल अजीजपुर करौली का रहने वाला है। एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि 13 नवम्बर 2022 को कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में व्यापक स्तर पर पेपर लीक करने वाले गिरफ्तार मुख्य आरोपी व 50 हजार के इनामी बदमाश जबरा राम जाट से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि अमन जोरवाल निवासी हाल महावीर नगर विस्तार कॉलोनी करतारपुरा जयपुर ने अपने करतारपुरा स्थित किराए के मकान पर अभियुक्त जबरा राम के परिचित के माध्यम से कैंडीडेटों को वन रक्षक परीक्षा 13 नवम्बर 2022 को पेपर पढ़ाया था। इस पर अमन जोरवाल लेखाकार प्रथम श्रेणी जयपुर विकास प्राधिकरण को 17 दिसम्बर 2025 को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में खुलासा हुआ कि उसने अपने करतारपुरा स्थित किराए के मकान पर अभियुक्तजबराराम के परिचित के माध्यम से प्रथम पारी के दो कैंडीडेटो व द्वितीय पारी के दो कैंडीडेटाेें को लालसोट रोड पर पेपर पढ़ाया है। इसके अलावादो कैंडीडेटों अमन जोरवाल का साला सौरभ कुमार मीणा शामिल है। उन्होंने द्वितीय पारी का सॉल्वड पेपर अभियुक्त अमन जोरवाल के किराए के मकान पर पढ़ा है। पेपर पढ़ाने की एवज में अमन जोरवाल ने 9.50 लाख रुपए कैंडीडेटों से लिए हैं। 21.12.2025 को अमन जोरवाल के साले सौरभ कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। ये चौकी बोदल नाका गुढ़ा रेंज आरओपीटी सवाई माधोपुर में वनरक्षक के पद पर तैनात है। एसओजी ने अमन की ओर से बताए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Comment List