बजरी माफिया से सांठगांठ और लापरवाही पर सख्ती : 5 थानाधिकारी सस्पेंड, 6 लाइन हाजिर ; विजिलेंस की अवैध खनन के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई

माफिया के सहयोगियों के लिए विभाग में जगह नहीं

बजरी माफिया से सांठगांठ और लापरवाही पर सख्ती : 5 थानाधिकारी सस्पेंड, 6 लाइन हाजिर ; विजिलेंस की अवैध खनन के खिलाफ अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई

राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर में चलाए गए डिकॉय ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही और अवैध बजरी खनन में शामिल पाए जाने पर पांच पुलिस निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 6 अन्य को लाइन हाजिर किया गया। एडीजी सेंगाथिर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित 11 विशेष टीमों ने 18 और 19 दिसंबर को राज्य के विभिन्न जिलों में गुप्त तरीके से डिकॉय ऑपरेशन चलाया।

जयपुर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर में चलाए गए डिकॉय ऑपरेशन के बाद गंभीर लापरवाही और अवैध बजरी खनन में शामिल पाए जाने पर पांच पुलिस निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि 6 अन्य को लाइन हाजिर किया गया है। एडीजी सेंगाथिर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित 11 विशेष टीमों ने 18 और 19 दिसंबर को राज्य के विभिन्न जिलों में गुप्त तरीके से डिकॉय ऑपरेशन चलाया। इन टीमों ने आम नागरिक बनकर पुलिस थानों की कार्यप्रणाली, नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सामने आया कि कई थानों में न केवल बजरी के अवैध परिवहन को नजर अंदाज किया जा रहा था, बल्कि ड्यूटी के प्रति भी भारी लापरवाही बरती जा रही थी।

इन थानों पर गिरी गाज
जांच में दोषी पाए जाने पर 21 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए जयपुर दक्षिण जिले के शिवदासपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी, टोंक के पीपलू थाना प्रभारी रघुवीर सिंह व बरौनी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह, अजमेर के पीसांगन के प्रहलाद सहाय और धौलपुर के कोतवालीबृजेश मीणा थानाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। भीलवाड़ा के थाना गुलाबपुरा, कोटा शहर के कुन्हाड़ी व नान्ता, दौसा के लालसोट, चित्तौड़गढ़ के गंगरार और जोधपुर पश्चिम के लूणी थानाधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। इन सभी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

माफिया के सहयोगियों के लिए विभाग में जगह नहीं
पुलिस मुख्यालय ने कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट किया है कि प्रदेश में बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में किसी भी पुलिसकर्मी की मिलीभगत या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे दोषी कार्मिकों के विरुद्ध तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। ऑपरेशन में दोषी मिले 11 थानों के 15 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पीएचक्यू से आईजी जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर को निर्देश जारी किए गए हैं।

व्यवहार पर भी पैनी नजर
इससे पहले नवंबर माह में भी सतर्कता शाखा ने एक व्यापक अभियान चलाया था। उस दौरान जीरो एफआईआर दर्ज न करने, परिवादियों से दुर्व्यवहार, साइबर क्राइम की शिकायतों पर ढिलाई, एसपी ऑफिस में प्राप्त परिवादों में परिवाद अनुभाग की कार्यप्रणाली, थाना अधिकारियों की गश्त प्रणाली एवं कार्यशाली और महिला डेस्क पर आने वाली महिलाओं के साथ संवेदनहीन व्यवहार जैसे बिंदुओं पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया था।  

Read More कार और ट्रेलर की भिड़ंत : महिला समेत चार की मौत, पारिवारिक विवाद को सुलझा कर आ रहे थे

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

एसीबी की कार्रवाई : सहायक व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, फसल बीमा योजना राशि का मुआवजा पास करने की एवज में ली रिश्वत एसीबी की कार्रवाई : सहायक व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, फसल बीमा योजना राशि का मुआवजा पास करने की एवज में ली रिश्वत
एसीबी अजमेर इकाई ने ग्राम सेवा सहकारी समिति धातोल के सहायक व्यवस्थापक परमेश्वर कुमार प्रजापत को 30 हजार रुपए की...
कांग्रेस शुरू करेगी मनरेगा बचाओ अभियान : 45 दिनों तक चलेगा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, केसी वेणुगोपाल ने कहा- श्रमिकों का हक छीनता है नया अधिनियम
भीलवाड़ा में मंदिर परिसर में दिखा तेंदुआ : लोगों में दहशत, स्थानीय लोगों में बढा डर
यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन : यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए दिया विशेष ध्यान, अश्विनी वैष्णव ने कहा- लोग अपने अनुसार कर सकेंगे रोशनी
कोटा में अनियंत्रित होकर पलटी बस : हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल, कोहरे में भी तेज गति से चला रहा था चालक
उत्तराखंड में बढ़ी वन्यजीवों की सक्रियता : मैदानी इलाकों में भालू और हाथी से दहशत, गलियों में आए नजर
बजट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का फोकस : जनप्रतिनिधियों और आमजन से संवाद, कहा- बढ़ता राजस्थान–निखरता राजस्थान थीम पर बनेगा बजट