जोशी की मांग पर दिलावर ने किया फैसला : 28 फरवरी को मनाएंगे महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस, शिक्षा मंत्री ने जारी किए निर्देश
महाराणा प्रताप का जीवन त्याग और आत्मसम्मान का प्रतीक
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की मांग पर राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राष्ट्रगौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के राज्यारोहण दिवस को शिविरा पंचांग में शामिल कर लिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि सांसद सीपी जोशी ने इस संबंध में पत्र लिखकर आग्रह किया गया था।
जयपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की मांग पर राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राष्ट्रगौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के राज्यारोहण दिवस को शिविरा पंचांग में शामिल कर लिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि सांसद सीपी जोशी ने इस संबंध में पत्र लिखकर आग्रह किया गया था, जिस पर 28 फरवरी को महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस विद्यालय स्तर पर मनाने के निर्देश जारी किए हैं।
इस दिन प्रदेशभर के विद्यालयों में महाराणा प्रताप के जीवन, संघर्ष और आदशोंर् से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा। जोशी ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन स्वाभिमान, राष्ट्रभक्ति, त्याग और आत्मसम्मान का प्रतीक है।

Comment List