RCA Under-19 टूर्नामेंट स्थगित, नहीं हुई JDCA की चयन ट्रायल

भारी वर्षा के कारण खेल गतिविधियां प्रभावित

RCA Under-19 टूर्नामेंट स्थगित, नहीं हुई JDCA की चयन ट्रायल

भारी वर्षा से मैदान गीला होने सुबह रिमझिम बरसात होने के कारण परेड की रिहर्सल आज इंडोर स्टेडियम में कराई गई। 

जयपुर। जयपुर में गुरुवार तड़के हुई भारी बरसात से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं खेल गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। आरसीए के अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबलों को मैदानों पर पानी भर जाने के कारण स्थगित कर दिया गया। 
आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच खेले जाने थे। जयपुर, भरतपुर, झालावाड़ और उदयपुर की टीमें अंतिम चार में पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि भारी बरसात को देखते हुए टूर्नामेंट के आगे के मैच फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। खिलाड़ियों को अभी अपने घर लौटने के लिए कहा गया है। सेमी फाइनल और फाइनल की तारीखें बाद में तय की जाएगी। 
इस बीच मानसरोवर स्थित केएल सैनी स्टेडियम में गुरुवार को होने वाली जयपुर जिला क्रिकेट संघ की अंडर-16 की चयन ट्रायल को स्थगित करना पड़ा। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर अखिलेश मित्तल ने बताया कि सुबह जल्दी ही सभी को मैसेज भेजकर ट्रायल स्थगित करने की सूचना दे दी गई ताकि बच्चे घर से बाहर नहीं निकलें। 
सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर भी बरसात का असर पड़ा। भारी वर्षा से मैदान गीला होने सुबह रिमझिम बरसात होने के कारण परेड की रिहर्सल आज इंडोर स्टेडियम में कराई गई। 

Post Comment

Comment List

Latest News

जलदाय विभाग ने अधिकारियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, यात्रा के दौरान कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा  जलदाय विभाग ने अधिकारियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, यात्रा के दौरान कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा 
विभाग के जॉइंट सचिव प्रथम प्रवीण कुमार लेखरा ने बताया कि अधिकारी अपने यात्रा कार्यक्रम को सभी संबंधित पक्षों को...
मनमोहन सिंह के निधन पर पीसीसी में 7 दिन सभी कार्यक्रम स्थगित, गोविंद डोटासरा ने जारी किया पत्र
दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम में ओलावृष्टि होने का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चांदी 600 रुपए महंगी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी
ऑपरेशन मदगवैया : मादक पदार्थ तस्करी का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जमीन खरीदार बनकर पहुंची पुलिस
कश्मीर में भीषण आग लगने से 3 आवासीय घर खाक, प्रभावित लोगों को निकाला सुरक्षित
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा