नाईट गश्त और नाकाबंदी में नियम तोड़ने वाले वाहन मालिकों पर सख्ती : 450 से अधिक वाहनों की तलाशी, 81 वाहनों पर की कार्रवाई
आयुक्तालय क्षेत्र में 450 वाहनों की चैकिंग
जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात नियमों एवं कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रात्रि नांकाबन्दी के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि पुलिस के ध्येय वाक्य साकार हो इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। रोजाना नाईट गश्त-नाकाबंदी लगाकर संदिग्धों पर नजर रखे हुए है, ताकि शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
जयपुर। जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात नियमों एवं कानून के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रात्रि नांकाबन्दी के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि पुलिस के ध्येय वाक्य साकार हो इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। रोजाना नाईट गश्त-नाकाबंदी लगाकर संदिग्धों पर नजर रखे हुए है, ताकि शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
आयुक्त मित्तल के अनुसार नांकाबन्दी के दौरान बुधवार रात को आयुक्तालय क्षेत्र में 450 वाहनों की चैकिंग की गई, जिसमें एमवी एक्ट के तहत 55 वाहनों पर ऑवर स्पीड, ड्रींक एंड ड्राइव, बिना लाईसेन्स के तहत कार्यवाही की गई। गश्त के दौरान 170 बीएनएसएस और पुलिस एक्ट के तहत 26 वाहनों पर कार्रवाई की गई।

Comment List