हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के छात्रों ने एफएम चैनल का किया शैक्षणिक भ्रमण
छात्रों को रेडियो में करिअर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव
इस दौरान प्रोड्यूसर अर्पित और क्लस्टर प्रोग्रामिंग हैड विक्रम ने छात्रों को कार्यक्रम निर्माण की रूपरेखा, संगीत चयन और प्रसारण प्रक्रिया से परिचित कराया।
जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) के छात्रों ने मंगलवार को रेड एफएम 93.5 के कार्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान रेड एफएम के आरजे रविन्द्र ने छात्रों को ऑन-एयर प्रोग्राम की प्रक्रिया और एक रेडियो जॉकी (आरजे) के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। आरजे अर्जुन ने चैनल के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि किस तरह कंटेंट तैयार कर प्रसारण किया जाता है। उन्होंने छात्रों को रेडियो में करिअर बनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।
एफएम चैनल की यह विजिट एचजेयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सोभित सैनी के निर्देशन में संपन्न हुई। उन्होंने रेड एफएम की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रोड्यूसर अर्पित और क्लस्टर प्रोग्रामिंग हैड विक्रम ने छात्रों को कार्यक्रम निर्माण की रूपरेखा, संगीत चयन और प्रसारण प्रक्रिया से परिचित कराया।

Comment List