सुमन का महाराणा सांगा को लेकर दिया बयान निंदनीय, सार्वजनिक रूप से मांगनी चाहिए माफी : दीया
गद्दार शब्द, ना सिर्फ महाराणा सांगाजी और राजस्थान बल्कि देश के शौर्य और बलिदान का भी अपमान
कुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सुमन का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के महाराणा सांगा को लेकर दिए बयान को शर्मनाक बताया है और इसकी निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें देश की वीरता को कलंकित करने वाले इन शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए।
कुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सुमन का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा सांगा, जिनके शौर्य की गाथा राजस्थान के कण-कण से सुनाई देती है, जिनकी वीरता की कहानी सुनकर यहां बच्चे बड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि 80 घाव खाकर भी देश के लिए लडऩे वाले देशभक्त योद्धा के लिए कहा गया गद्दार शब्द, ना सिर्फ महाराणा सांगाजी और राजस्थान बल्कि देश के शौर्य और बलिदान का भी अपमान है। सुमन को देश की वीरता को कलंकित करने वाले इन शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
Comment List