अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता श्रमदान, महापौर ने लगाई झाडू

स्वच्छता जागरूकता का दिया संदेश

अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता श्रमदान, महापौर ने लगाई झाडू

महापौर डॉ. सौम्या ने उपस्थित लोगों को भी सफाई के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया और कहा कि सभी लोग घरों के बाहर कचरा नहीं डालें।

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम हुआ। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ हाथ में झाड़ू थामी तथा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर अक्षरधाम मंदिर परिसर एवं महादेव नगर तक झाडू लगाई।

महापौर डॉ. सौम्या ने उपस्थित लोगों को भी सफाई के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया और कहा कि सभी लोग घरों के बाहर कचरा नहीं डालें। घर में होने वाले सूखे एवं गीले कचरे को भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के दौरान संचालित हूपरों मे अलग अलग डालें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक आने वाली पीढ़ी के लिए खतरनाक होने के साथ ही पर्यावरण को भी दूषित कर रहा है। ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करें और बाजारों से सामान खरीदते समय कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। महापौर ने अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता ही सेवा रंगोली बनाई तथा संतों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

वार्ड 69-70 में भी सफाई अभियान
निगम ग्रेटर के मानसरोवर जोन के वार्ड 69 व 70 में सभी सफाई मित्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान डिवाइडरों की सफाई करने के साथ ही व्यापारियों के साथ भी संवाद करते हुए प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के साथ ही दुकानदारों से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के लिए समझाइश की गई। इस दौरान डिवाइडरों को रंगोली बनाकर सजाया गया।

अस्थाई अतिक्रमणों पर निगम ग्रेटर ने की कार्रवाई
शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों एवं फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने को विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई की। दस्ते ने 13 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल किया। उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में अम्बाबाड़ी मॉल रोड विद्याधर नगर, मन्दिर मोड़ एवं सेन्ट्रल स्पाइन में सड़क किनारे एवं फुटपाथों पर से अस्थाई अतिक्रमण को यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे। 

Read More एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके