गर्मी में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकारियों को दिया तीस-तीस घरों का टारगेट
जिला कलक्टर के निर्देश पर घर-घर जाकर किया निरीक्षण
पीएचईडी के संबंधित अधिकारियों को अवैध एवं अनाधिकृत कनेक्श्नों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाने एवं पाइप लाइन में लीकेज की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
जयपुर। गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति को लेकर जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किया। गांव एवं कस्बों में टेल एंड तक पानी की आपूर्ति हो, इसके लिए जिला कलक्टर ने प्रत्येक उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदारों को तीस-तीस घरों पर जांच कर आमजन से पेयजल आपूर्ति के संबंध में आ रही परेशानियों को लेकर आमजन से फीडबैक लिया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जयपुर जिले के सभी उपखण्ड के अधिकारियों एवं तहसीलदार ने सोमवार को एक हजार से भी अधिक घरों में जाकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से पेयजल आपूर्ति, पेयजल की गुणवत्ता का फीडबैक भी लिया।
निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टेल एंड घरों में पानी के दबाव की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने पेयजल आपूर्ति एवं गुणवत्ता के साथ-साथ इलाके में अवैध एवं अनाधिकृत कनेक्शनों एवं पाइप लाइन में लीकेज की समस्या की भी जानकारी ली। पीएचईडी के संबंधित अधिकारियों को अवैध एवं अनाधिकृत कनेक्श्नों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाने एवं पाइप लाइन में लीकेज की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
फील्ड में उतरे 16 एसडीएम, 21 तहसीलदार : गर्मी में आमजन को समय पर एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो इसके लिए जिले में 16 उपखंड अधिकारी एवं 21 तहसीलदारों को कम से कम 30 घरों में जाकर पेयजल आपूर्ति और लोगों को होने वाली समस्याओं का निरीक्षण की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

Comment List