भाजपा विधायकों-सांसदों की गुजरात में ट्रेनिंग : आठ सत्र में बेहतर काम और पार्टी की मजबूती के गुर सिखाए
डिप्टी सीएम दिया-बैरवा पिछली पंक्ति में बैठे
शिविर में सुबह शाखा का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम भजनलाल सहित सभी पहुंचे।
जयपुर। गुजरात के केवडिया में प्रदेश भाजपा के सांसदों-विधायकों के ट्रेनिंग शिविर का सोमवार की शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया था। मंगलवार को शिविर में सात सत्र आयोजित हुए। जिनमें भाजपा जनप्रतिनिधियों को बेहतर काम, पार्टी की मजबूती, सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने, आमजन से बेहतर व्यवहार सहित पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप अनुशासन में रहकर काम करने के गुर सिखाए गए। शिविर में सीएम भजनलाल शर्मा सहित सरकार के सभी मंत्री, विधायक और लोकसभा, राज्यसभा के सांसद मौजूद रहे। शिविर में सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा मंच पर या अग्रिम पंक्ति में बैठने की जगह पीछे की पंक्तियों में बैठे और खुद के आम कार्यकर्ता होने और सभी को ऐसे ही बर्ताव करने का संदेश दिया। शिविर में सुबह शाखा का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम भजनलाल सहित सभी पहुंचे।
शिविर के दूसरे दिन कुल 14 घंटे के सत्र हुए। बुधवार को दोपहर तक सत्र होंगे। इसके बाद सभी का आसपास के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण पर जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत से पहले सुबह सीएम भजनलाल शर्मा सहित विधायको और सांसदों ने केवड़िया में नर्मदा नदी के तट पर प्रात:कालीन भ्रमण किया।
सत्रवार इन नेताओं ने रखी अलग-अलग विषयों पर बात
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने राजस्थान के संदर्भ में मोदी सरकार की परिवर्तनकारी नीतियों, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश ने भाजपा के अन्य दलों से वैचारिक अंतर एवं विघटन की राजनीति के प्रति सावधानियां, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया एवं विमर्श निर्माण हमारी भूमिका, राष्ट्रीय मंत्री विनय सहस्त्रबुद्वे ने व्यक्तिगत दिनचर्या कार्यालय व्यक्तिगत कर्मचारी प्रतिक्रिया एवं अनुवर्तन, सामाजिक शिष्टाचार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान अवसर एवं चुनौतियां विषय, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने विधायकों-सांसदों के नवाचार, अच्छे अभ्यास व प्रयोग, देश प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक संगठन और हमारा दायित्व और अंतिम सत्र में यूपी के आर्थिक सलाहकार केवी राजू सामाजिक एवं विकासात्मक मापदंड, राजस्थान की स्थिति एवं सुधार के लिए कदम विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में बोले।
Comment List