शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 से 28 फरवरी तक होगी
48,000 पदों के लिए आवेदन 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक होंगे
26 सितंबर, 2021 को 15 हजार पदों पर आयोजित रीट लेवल-2 का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। इसके बाद गहलोत ने 2022 में कुल 31,500 पदों पर लेवल-2 की भर्ती निकाली।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, इसके लिए 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। 25 से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा होगी।
लेवल-2 में बढ़े 1500 पद
26 सितंबर, 2021 को 15 हजार पदों पर आयोजित रीट लेवल-2 का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। इसके बाद गहलोत ने 2022 में कुल 31,500 पदों पर लेवल-2 की भर्ती निकाली। इसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे। लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के पहले सरकार ने एक बार फिर लेवल-2 के पदों को घटाकर लेवल-1 के पदों में बढ़ोतरी की थी। युवाओं के विरोध के बाद अब सरकार ने लेवल-2 में भी 1500 पदों की संख्या में इजाफा किया है। 23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 के रिजल्ट के अनुसार लेवल-2 की परीक्षा में 6,03,228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए हैं, जबकि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए। ऐसे में राजस्थान के सरकारी स्कूल के टीचर के एक पद के लिए 603 उम्मीदवार मैदान में होंगे।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगा। 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है। 29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स का टीचर्स के सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा, जो सब्जेक्ट के आधार पर होगी।
क्या है लेवल-1 और लेवल-2
लेवल-1 की परीक्षा में सिर्फ एसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन्हें 1 से 5वीं क्लास तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। लेवल-2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे, इन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ने का मौका मिलेगा। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग-अलग परियों में होंगे।
विषय सामान्य शिक्षा विशेष शिक्षा कुल पद
अंग्रेजी 7923 859 8782
हिंदी 2870 306 3176
विज्ञान-गणित 6708 727 7435
सामाजिक अध्ययन 4251 461 4712
संस्कृत 1637 171 1808
उर्दू 725 81 806
सिंधी 9 0 9
पंजाबी 244 28 272
Comment List