राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 24वां कला मेला : साकार हुआ कड़ी साधना से रचा गया कला संसार

कला जीने की चीज नहीं

राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 24वां कला मेला : साकार हुआ कड़ी साधना से रचा गया कला संसार

एक प्रतिभागी के स्किल व एक्सप्रेशन से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कला एक प्रोसेस है, जिसमें कलाकार उस चीज की पहचान करता है जिसे वह भूल चुका है। 

जयपुर। आगंतुकों का मन मोहती दृश्य कला की विविध विधाओं से जुड़ी कलाकृतियां, वरिष्ठ कलाकारों से मार्गदर्शन लेते नवोदित कलाकार यहां-वहां होती कला के अलग-अलग पहलुओं से जुड़ी चर्चाएं और लाजवाब कलाकृतियों को देख उनमें छिपी गूढ भावनाओं को समझते कला प्रेमी। यह नजारा था राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आयोजित 24वें कला मेले का। मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग मेले में प्रदर्शित कलाकृतियों को देखने पहुंचे। इस दौरान वरिष्ठ कलाकारों के लाइव डेमोन्स्ट्रेशन ने जहां आगंतुकों को अपनी आंखों के सामने कला सृजन देखने का अवसर दिया। तो वहीं विशेष चर्चा सत्र में विशेषज्ञों ने कलाकारों के बेबाक सवालों के जवाब दिए।

लकीरों के जादू और कार्विंग के रोमांच में डूबे कलाकार: कला मेले के दूसरे दिन वरिष्ठ कलाकार सुधीर गोस्वामी ने कैरिकेचर मेकिंग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया। मेले के प्रतिभागी, कला छात्र-छात्राओं सहित तमाम कला प्रेमी इस दौरान कैनवास पर थिरकती लकीरों के जादू में खोए नजर आए। सुधीर गोस्वामी ने कैरिकेचर मेकिंग की मूलभूत जानकारियां देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई लोगों के कैरिकेचर बनाए। उन्होंने दर्शकों को कैरिकेचर बनाने में महारत हासिल करने के लिए अभ्यास की जरूरत बताते हुए मूलभूत तकनीकों की जानकारी दी। इससे पहले कार्विंग आर्टिस्ट विजय यादव ने वैक्स कार्विंग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया। 

कला जीने की चीज नहीं: अमित कल्ला
कला जीने की चीज नहीं है। कला में मरना पड़ता है। ये कहना था वरिष्ठ विजुअल आर्टिस्ट अमित कल्ला का। अमित कला मेले में पहली बार एक नवाचार के तौर पर आयोजित चर्चा सत्र ‘एक बातचीत: तुम्हारी कला पर’ में विशेषज्ञ के तौर पर बोल रहे थे। एक प्रतिभागी के स्किल व एक्सप्रेशन से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कला एक प्रोसेस है, जिसमें कलाकार उस चीज की पहचान करता है जिसे वह भूल चुका है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई