रोडवेज परिचालक हरविंद की सतर्कता से बची कई लोगों की जान
घटना में रोडवेज बस के साथ परिचालक की टिकट मशीन और किराए के रुपए भी जले
भांकरोटा स्थित डीपीएस कट पर एक टैंकर यू-टर्न में घूम रहा था। इसी दौरान एक कंटेनर ने टैंकर में टक्कर मारी।
जयपुर। जयपुर से भीलवाड़ा जा रही अनुबंधित बस में मौजूद परिचालक हरविंद सिंह की सतर्कता से कई लोगों व बस के यात्रियों की जान बची। गैस का तेज रिसाव देख परिचालक हरविंद ने बस में बैठे यात्रियों को जगाकर बस से व अन्य लोगों ने उनके वाहनों से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद घटना से थोड़ी दूर स्थित पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों को जगाया। इसके बाद नजदीकी विद्युत ग्रिड में पहुंचकर विद्युत आपूर्ति भी बंद कराई। घटना में रोडवेज बस के साथ परिचालक की टिकट मशीन और किराए के रुपए भी जले।
गैस के रिसाव से वाहन बंद
परिचालक हरविंद सिंह और चालक दशरथ सिंह ने बताया कि वे बस को लेकर सिंधीकैंप (जयपुर) से सुबह 5 बजे भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए थे। भांकरोटा स्थित डीपीएस कट पर एक टैंकर यू-टर्न में घूम रहा था। इसी दौरान एक कंटेनर ने टैंकर में टक्कर मारी। गैस का रिसाव होने लगा तो वहां से निकल रहे वाहन व बसें बंद हो गई। इसके बाद उन्होंने बस व अन्य वाहनों से यात्रियों को बाहर निकाला और वहां से भागे।
Comment List