कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय होने की आशंका, पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी
टीमें इनकी तलाश करने में जुट गई
राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कच्छा-बनियान गिरोह के सक्रिय होने की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए गिरोह के फुटेज पुलिस के पास पहुंचे तो टीमें इनकी तलाश करने में जुट गई।
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कच्छा-बनियान गिरोह के सक्रिय होने की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए गिरोह के फुटेज पुलिस के पास पहुंचे तो टीमें इनकी तलाश करने में जुट गई। हाल में वायरल हुए फुटेज करधनी इलाके में गोकुल धाम के बताए जा रहे हैं। इस गिरोह का मूवमेंट एक सप्ताह पहले शहर में अलग-अलग थाना इलाके में देख गया है। फुटेज में गिरोह के छह बदमाश नजर आ रहे हैं। यह रंग बिरंगे कच्छे और बनियान पहने हुए घूम रहे हैं। बदमाशों ने जूते-चप्पल हाथों में ले रखे है और सभी ने कंधे पर पीठू बैग ले रखे है। हालांकि अभी तक गिरोह द्वारा किसी तरह की चोरी या डकैती की वारदात नहीं की गई है। करीब छह दिन पहले इनका मूवमेंट मानसरोवर इलाके में देखा गया था। फुटेज के आधार सभी बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष हैं। एक बदमाश ने सिर पर पगड़ी बांध रखी है और मुंह पर मास्क या कपड़ा बांध रखा है।

Comment List