हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ : खर्रा
स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से मानसरोवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के तहत नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह के दौरान खर्रा ने कहा कि अधिकारों के साथ दायित्वों का निर्वहन भी किया जाना चाहिए।
जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लग रहे शिविरों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, जिससे उनको योजनाओं का लाभ मिल सके। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से मानसरोवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के तहत नारी शक्ति वंदन सम्मान समारोह के दौरान खर्रा ने कहा कि अधिकारों के साथ दायित्वों का निर्वहन भी किया जाना चाहिए। इसलिए सभी समाज के प्रबुद्व लोग अपने आस पास के लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दे जिससे हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने डे एनयूएलएम योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह एवं सिटी लेवल फैडरेशन की 250 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित आमजन को भारत को 2047 तक विकसित राष्टÑ बनाने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री खर्रा एवं महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 7 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन किट एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत 6 लाभार्थियों को 10 हजार का चैक सौंपा। कार्यक्रम में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए सकारात्मक वातावरण बना हुआ है। शक्ति वंदन के तहत कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही धर्नाजन के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
Comment List