एसएमएस अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से महिला की मौत का मामला : कमेटी की जांच में जो भी दोषी, उसका निलंबन तय
गजेंद्र सिंह खींवसर एक दिन पहले मामले को लेकर पहुंचे थे अस्पताल
सवाई मानसिंह अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से महिला की हुई मौत के मामले में सरकार ने उच्च स्तर पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से महिला की हुई मौत के मामले में सरकार ने उच्च स्तर पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और प्रमुख शासन सचिव बीते एक दिन पहले शनिवार को मामले को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार अस्पताल स्तर पर बनाई गई टीम ने मामले में गोल-मोल रिपोर्ट दी बताएं। जिसके कारण किसी एक या दो व्यक्ति पर दोष साबित नहीं हो रहा है ।
ऐसे में नाराज होकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने मेडिकल शिक्षा के एडिशनल डायरेक्टर मुकेश मीणा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक रहे डॉक्टर नरपत सिंह शेखावत, राजमेस की उपनिदेशक वंदना शर्मा, शाहिद अन्य दो सीनियर डॉक्टरों को रखा गया है। टीम अगले दो-तीन दिन में मामले पर अपनी रिपोर्ट देकर लापरवाही के लिए कर्मचारियों में से जो भी जिम्मेदार होगा, उसके बारे में बताएगी, इसके बाद दोषी कर्मचारी या डॉक्टर पर पर गाज गिरना तय है। बताया जा रहा है कि मंत्री ने दोषी पाए जाने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश पहले ही विभाग को दे दिए हैं।

Comment List