मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं : अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, कहा- जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
सुशासन का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवादी की बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न जिलों से आए परिवादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें और मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवादी की बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में भूमि विवाद, बिजली-पानी की समस्या, चिकित्सा सुविधाओं की कमी, सड़क निर्माण संबंधी मुद्दे और सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने जैसे मामलों को प्रमुखता से उठाया गया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें और आवेदकों को निर्धारित समय सीमा में समाधान की जानकारी दें। मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से किया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके और सुशासन का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके।

Comment List