अवैध नाकों पर सख्ती : काश्तकारों के खर्चे पर होंगे बंद, विभाग ने दिए निर्देश
सभी अवैध नाकों पर तुरंत कार्रवाई हो
अधिशाषी अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी अवैध नाकों पर तुरंत कार्रवाई हो और समयबद्ध निस्तारण हो सके।
जयपुर। जल संसाधन विभाग ने अवैध और नाजायज नाकों को बंद कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभागीय स्वीकृत नाकों के अलावा कुछ काश्तकार अवैध रूप से नाके बनाकर सिंचाई कर रहे हैं। इस पर अन्य काश्तकारों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिन्हें निस्तारित करने में देरी हो रही है।
अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि मुख्य अभियंता, जिला कलक्टर, और उच्च स्तर से प्राप्त प्रकरणों पर अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता के माध्यम से कार्रवाई की जाती है। हालांकि जल उपयोक्ता संगम द्वारा समय पर प्रभावी कदम न उठाए जाने से समस्या बनी रहती है। आदेश के अनुसार अवैध नाकों को मध्य फसल अवधि से पहले संबंधित काश्तकार के खर्चे पर बंद कराने का निर्देश दिया गया है। अधिशाषी अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी अवैध नाकों पर तुरंत कार्रवाई हो और समयबद्ध निस्तारण हो सके।
Comment List