प्रदेश में कम हुआ सर्दी का असर : मौसम वैज्ञानिक भी हैरान, कई जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार
सुबह शाम की सर्दी का असर भी काफी कम रहा
लोगों को गर्म कपड़ों में पसीने छूटने लगे और तेज धूप सहन नहीं हुई।
जयपुर। प्रदेश में फरवरी के मध्य में ही गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। मौसम में अचानक से आए इस बदलाव से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं। अधिकांश जिलों में अभी से पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है और सीमावर्ती जिलों में तो गर्मी ने अभी तेवर तीखे कर लिए हैं। यहां बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया हो रहा है। यहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री तक पहुंच गया। चित्तौड़गढ़ में भी अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इतना ही नहीं राजधानी जयपुर में भी दिन में गर्मी रही। लोगों को गर्म कपड़ों में पसीने छूटने लगे और तेज धूप सहन नहीं हुई।
सुबह शाम की सर्दी का असर भी काफी कम रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान भी 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सर्दी फरवरी के अंत तक विदा हो जाएगी और मार्च में गर्मी के तेवर तीखे होने की संभावना है। इसके चलते आने वाले महीनों में गर्मी की मार ज्यादा समय तक लोगों को झेलनी पड़ सकती है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने 17 फरवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है, जिसके असर से जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 फरवरी तक बना रह सकता है।
Comment List