‘अनहद’ की चौथी प्रस्तुति : रितेश–रजनीश मिश्र की जुगलबंदी से गूंजेगा जवाहर कला केंद्र, श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से कराएंगे रूबरू
कार्यक्रम आज शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र के मध्यवर्ती में होगा
स्पिकमैके और राजस्थान पर्यटन विभाग की “अनहद” श्रृंखला की चौथी प्रस्तुति आज शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र में होगी। बनारस घराने के गायक रितेश मिश्र और रजनीश मिश्र शास्त्रीय गायन की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। तबले पर संजू सहाय और हारमोनियम पर सुमित मिश्रा संगत करेंगे।
जयपुर। स्पिकमैके एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के तत्वावधान में चल रही “अनहद” श्रृंखला की चौथी प्रस्तुति आज शाम आयोजित की जाएगी। श्रृंखला की संयोजक अनु चंडोक एवं हिमानी खींची ने बताया कि कार्यक्रम आज शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र के मध्यवर्ती में होगा। इस संगीतमय संध्या में बनारस घराने के सुप्रसिद्ध गायक रितेश मिश्र और रजनीश मिश्र अपनी भावपूर्ण जुगलबंदी से श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से रूबरू कराएंगे।
पंडित राजन मिश्र एवं पंडित साजन मिश्र के शिष्य रहे दोनों कलाकारों की गायकी में परंपरा और नवीनता का सुंदर समन्वय देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में तबले पर संजू सहाय और हारमोनियम पर सुमित मिश्रा संगत करेंगे।

Comment List