शहीद के परिजनों को कम दिया जा रहा है पैकेज : यह भेदभाव निंदनीय, गोविंद डोटासरा ने सरकार से की अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग
पैकेज देकर संबल प्रदान कर न्याय करें
डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘भाजपा नेता शेखावाटी की जनता से बदला लेने में इतने अंधे हो गए कि वो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में देश के लिए शहीद होने वाले शहीद के परिवार को भी नहीं छोड़ रहे।
जयपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा में शहीद दिनेश के परिवार को अकेले हरियाणा सरकार 4 करोड़ की आर्थिक सहायता दे रही है, जबकि राजस्थान सरकार ने शहीद सुरेन्द्र सिंह मोगा के परिवार को मात्र 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है।
डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘भाजपा नेता शेखावाटी की जनता से बदला लेने में इतने अंधे हो गए कि वो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में देश के लिए शहीद होने वाले शहीद के परिवार को भी नहीं छोड़ रहे। शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार के साथ भेदभाव निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वो अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और शहीद सुरेन्द्र सिंह के परिवार को हरियाणा के अनुरूप पैकेज देकर संबल प्रदान कर न्याय करें।
Comment List