गृह निर्माण सहकारी समितियों के 2 से अधिक पट्टे जारी करने का मामला सदन में गूंजा : कैलाश वर्मा के प्रश्न पर यूडीएच मंत्री ने दिया जवाब- गृह निर्माण समिति के खिलाफ हुई कार्रवाई 

गत दिनों मेरी सहकारिता मंत्री से बात हुई

गृह निर्माण सहकारी समितियों के 2 से अधिक पट्टे जारी करने का मामला सदन में गूंजा : कैलाश वर्मा के प्रश्न पर यूडीएच मंत्री ने दिया जवाब- गृह निर्माण समिति के खिलाफ हुई कार्रवाई 

ऐसे में हमारे पास सोसाइटियों के खिलाफ कार्रवाई का कोई सीधा अधिकार नहीं है। मंत्री ने कहा कि गत दिनों मेरी सहकारिता मंत्री से बात हुई।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गृह निर्माण समितियों की तरफ से प्लॉट के दो - दो, तीन-तीन पट्टे जारी करने का मामला गूंजा। बगरू विधानसभा क्षेत्र में गैर अनुमोदित कॉलोनीयों पर कार्रवाई को लेकर विधायक कैलाश वर्मा के प्रश्न पर यूडीएच मंत्री ने जवाब दिया कि निश्चित तौर पर इस तरह की शिकायतें प्राप्त होती है। 1990 से 98 के बीच में गृह निर्माण समिति के खिलाफ कार्रवाई भी हुई। जहां तक इन पर अंकुश लगाने का सवाल है, तो गृह निर्माण समिति का पंजीयन सहकारिता विभाग करता है। ऐसे में हमारे पास सोसाइटियों के खिलाफ कार्रवाई का कोई सीधा अधिकार नहीं है। मंत्री ने कहा कि गत दिनों मेरी सहकारिता मंत्री से बात हुई।

सहकारिता मंत्री ने कहा है कि एक नया सहकारिता अधिनियम बनाया जा रहा है। उस सहकारिता अधिनियम अगर अनुमोदन के बाद 2025 में लागू हो जाता है तो निश्चित तौर पर उसमें इस तरह के प्रावधान रखे जाएंगे, ताकि जो गलत तरीके से कॉलोनी काटते हैं या फर्जी पट्टे जारी करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह बगरू का ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का प्रश्न है। पूरे प्रदेश में नगर पालिका, नगर परिषद और बड़े शहरों में इस तरह से लोगों को ठगा जाता है। इस पर सरकार कोई ठोस रणनीति के तहत काम करें, जिसके बाद यूडीएच मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर अधिकारियों को निर्देशित करूंगा कि नियमानुसार जो करवाई शिकायत के तहत हो सकती है वह कार्रवाई भी वो करें।

Tags: assembly

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज  छात्राओं ने फैन्सी ड्रेसेज को किया शोकेज 
म्युजिक एवं डांस मस्ती के साथ छात्राओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया
यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बो की अस्थाई बढोतरी, बीकानेर से 17 मार्च को की जाएगी एकथर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी
मोदी ने की मॉरीशस की संसद का नया भवन बनाने की पेशकश, अपराधियों को पकड़ने सहित 8 क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के करारों पर किए हस्ताक्षर
टीबी अलर्ट इंडिया ने 300 मरीजों को लिया गोद, प्रोटीन युक्त सामग्री का किया वितरण 
दीया कुमारी को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सौंपी ट्रॉफी
शांति धारीवाल ने कहा....आपने भाजपा को भ्रष्टाचारियों का आश्रम बना दिया है, देश आज आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है
नीट यूजी का पेपर नहीं हुआ लीक : अनियमतिता की चल रही है जांच, सदन में बोले मंत्री- मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई जारी