रसोई गैस सिलेंडर के दामों में फिर लगी आग, 50रुपए और महंगा

रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1056 रुपए 50 पैसे

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में फिर लगी आग, 50रुपए और महंगा

जयपुर। राजस्थान में गैस कंपनियों ने बुधवार की सुबह रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है।

जयपुर। पहले ही महंगायी से जूझ रहे आम आदमी पर राजस्थान में  गैस कंपनियों ने बुधवार की सुबह रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। इस बार बढ़ोतरी 50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हुई है। इसके बाद जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1056 रुपए 50 पैसे हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 8 रुपए 50 पैसे प्रति गैस सिलेंडर दामों में कमी आई है। इसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटकर 2038 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की अधिसूचना के अनुसार घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये हो गयी। इसकी कीमत कोलकाता में 1,079 रुपये, मुंबई में 1,052 और चेन्नई में 1068 रुपये पर पहुंच गयी है। इससे पहले 19 मई, सात मई और 22 मार्च को दामों में बढ़ोतरी की गयी थी। इस दौरान पांच किलोग्राम सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी की गयी जबकि 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि घरेलू पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में 18 रुपये का इजाफा हुआ है और 19 किलोग्राम के व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कमी की गयी है। इस बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में 19 किलोग्राम सिलेंडर के दाम 2,012.50 रुपये, कोलकाता में 2,132 रुपये, मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2,177 रुपये हो गए हैं। इस माह दूसरी बार व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में परिवर्तन हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दाम हालांकि स्थिर रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना अब होगी रामजल सेतु लिंक परियोजना श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना अब होगी रामजल सेतु लिंक परियोजना
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि गत वर्ष आज के ही दिन 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद...
‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल 
गोविन्द डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं होना किसानों के साथ कुठाराघात, अधिकारों को छीनना भाजपा की नीति
अभिमन्यु पूनिया का भजनलाल सरकार पर हमला : जीते हुए विधायकों को विधायक नहीं मान रहे सीएम, हारे हुए प्रत्याक्षियों को दे रहे तवज्जो 
जलगांव में बडा हादसा : पैसेंजर्स ट्रैक पर खड़े यात्रियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, 40 घायल
केजरीवाल सरकार ने किया 382 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला, भ्रष्टाचार के बारे में बता रही कैग रिपोर्ट : माकन
बाल वाहिनियों पर विशेष अभियान : नियम विरुद्ध वाहनों पर होगी कार्रवाई, बच्चों के जीवन से खिलवाड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया कदम