विद्याधर नगर थाने के मालखाने से प्राप्त पुरा सामग्रियों को ‘विरासत संग्रहालय’ में किया जाएगा प्रदर्शित
संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य चल रहा
जयपुर आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को किशनपोल बाजार स्थित विरासत संग्रहालय में जल्द ही नया डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
जयपुर। जयपुर आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों को किशनपोल बाजार स्थित विरासत संग्रहालय में जल्द ही नया डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसके लिए संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य चल रहा हैं। यहां तीन मंजिला इमारत में करीब छह से अधिक गैलरीज बनाई जाएगी, जिसमें विद्याधर नगर थाने के मालखाने से प्राप्त की गई पुरा सामग्रियों को डिस्प्ले किए जाने की योजना हैं।
विरासत संग्रहालय की इमारत में रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। साथ ही यहां आने वाले समय में पर्यटकों को लिफ्ट की सुविधा भी मिल सकेगी। पुरातत्व विभाग के अधीक्षक सोहन लाल चौधरी ने बताया कि विरासत संग्रहालय में विभिन्न गैलरियां बनाई जाएंगी। इसके लिए यहां कार्य चल रहा है। यहां कई पुरा सामग्रियों को भी प्रदर्शित किए जाने की योजना हैं। विद्याधर नगर थाने से प्राप्त विभिन्न पुरा वस्तुओं को भी यहां प्रदर्शित किए जाने की योजना पर कार्य चल रहा हैं। साथ ही आवश्यक तैयारियां भी की जा रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विरासत संग्रहालय विजिट कर इसे वर्ल्ड क्लास म्यूजियम बनवाने के लिए पुरातत्व और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
Comment List