सचिवालय सहित सभी विभागों में एप से हाजिरी की तैयारी, एआरडी ने सीएमओ को भेजा प्रस्ताव
जल्द इसे सभी जगह लागू किए जाने का प्रस्ताव
प्रदेश में आईएएस अधिकारियों से लेकर सभी विभागों, सचिवालय कर्मियों की रोजाना की कार्यालय में उपस्थिति की हाजिरी का काम मोबाइल एप से किए जाने की तैयारी है
जयपुर। प्रदेश में आईएएस अधिकारियों से लेकर सभी विभागों, सचिवालय कर्मियों की रोजाना की कार्यालय में उपस्थिति की हाजिरी का काम मोबाइल एप से किए जाने की तैयारी है। इसके लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने सीएमओ में अनुमोदन को प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के अनुसार एआरडी की सचिव उर्मिला राजौरिया के मार्फत गए प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद मोबाइल एप से हाजिरी के काम को पूर्णत: लागू किया जाएगा।
अभी कुछ ही विभागों में मोबाइल एप से अटेंडेंस हो रही है। जल्द इसे सभी जगह लागू किए जाने का प्रस्ताव है। हालांकि पूर्व में सचिवालय में कर्मियों की उपस्थिति को बायोमैट्रिक मशीन से किए जाने का सिस्टम गत सरकार में शुरू हुआ था, लेकिन बाद में यह बंद हो गया। अब मैन्यूल रजिस्ट्रर में ही कर्मी हाजिरी भरते हैं। यहां भी जल्द इसे लागू करने का प्लान है। लागू होने के बाद कार्मिक विभाग के द्वारा सचिवालय में हाजिरी सिस्टम क्रियान्वयन किया जाएगा।
Comment List