एक्शन में पुलिस : अपराध पर लगाम कसने की तैयारी, निकाले अलग-अलग आदेश; ठहरने, नौकर रखने और सैकण्ड हैण्ड वाहन विक्रेताओं को किया पाबंद 

कमरा किराए पर दिया जाता हैं

एक्शन में पुलिस : अपराध पर लगाम कसने की तैयारी, निकाले अलग-अलग आदेश; ठहरने, नौकर रखने और सैकण्ड हैण्ड वाहन विक्रेताओं को किया पाबंद 

मोबाइल नम्बर और नाम पते सुरक्षित रखने के  लिए पाबंद किया गया है और किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध होने की आशंका पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। 

जयपुर। जयपुर महानगर में होने वाले अपराधों पर लगाम कसने के लिए जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को पांच अलग-अलग आदेश जारी किए हैं, जिनमें ठहरने, मोबाइल-सिम विक्रेता, पावर बाइक, घरेलू व ऑफिस में नौकर रखने और सैकण्ड हैण्ड वाहन विक्रेताओं के लिए महत्वपूर्ण आदेश निकाले हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि महानगर में व्यावसायिक कार्य के लिए चल रहे होटल, धर्मशालाओं, लॉजेज, सराय आदि में कमरा किराए पर दिया जाता हैं, जिसमें अपराधियों, आतंकवादियों, समाज विरोधियों और राष्ट्र विरोधियों के ठहरने की सम्भावनाएं रहती हैं। संचालकों क ो ठहरने वाले अधिकृ त व्यक्तियों के पहचान, मोबाइल नम्बर और नाम पते सुरक्षित रखने के  लिए पाबंद किया गया है और किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध होने की आशंका पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। 

मोबाइल सिम विक्रेताओं के लिए
अनाधिकृ त पहचान पत्रों, दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से सिम या फोन कनेक्शन जारी नहीं करने होते हैं। वैध पहचान सुनिश्चित होने पर ही सिम या फोन कनेक्शन उपलब्ध कराएं। संदिग्ध होने की स्थिति में पुलिस को सूचित करें।

ध्यान भटकने से दुर्घटना की आशंका
मोटरसाइकिल गैराज के संचालकों के जरिए पावर बाइक, बुलैट और अन्य मोटरसाइकिलों में मोडिफाई साइलेंसर लगाए जाते हैं। जिससे सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को परेशानी होती है और ध्यान भटकने से दुर्घटना की आशंका रहती है। साथ ही अवैध नम्बर प्लेट लगाने वाले गैराज संचालकों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 

होगी कड़ी कार्रवाई
सैकण्ड हैण्ड वाहन खरीदने-बेचने वाले डीलर, एजेंट ग्राहकों का नाम, पता, सम्पर्क और वाहन की आरसी का विवरण नहीं रखते हैं। ऐसे में अपराधी बड़ी आसानी से सैकण्ड हैण्ड वाहन खरीद कर आपराधिक घटनाओं क ो अंजाम देते हैं और अपराध करने के बाद वाहन बैच कर फरार हो जाते हैं। बिना नाम पते की खरीदने-बेचने के कारण पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ती हैं। ग्राहकों के खरीद-बेचने का विवरण नहीं रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। शहर के विभिन्न इलाकों में हो रही अपराध की घटनाओं में घरेलू और कार्यालय, दुकान, ढाबे पर काम करने वाले नौकरों की संलिप्तता पाई गई। आरोपित नौकरों के किसी प्रकार के पहचान के दस्तावेज और पुलिस सत्यापन के अभाव में अपराधी पुलिस की पकड़ से बच जाते हैं। अगर पहचान के दस्तावेज या पुलिस सत्यापन होता है तो आरोपियों को पकड़ने में समय भी कम लगता है। मालिकों की लापरवाही के चलते सत्यापन नहीं होने के कारण अपराध करके भाग जाते हैं। ऐसे लापरवाह मकान मालिकों के खिलाफ विधि अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More विद्याधर नगर थाने के मालखाने से प्राप्त पुरा सामग्रियों को ‘विरासत संग्रहालय’ में किया जाएगा प्रदर्शित

Tags: crime

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में बोर्ड फेल छात्रों के लिए बड़ी राहत : सरकार ने की ऑन डिमांड एग्जाम शुरू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग करेगी इसकी शुरुआत राजस्थान में बोर्ड फेल छात्रों के लिए बड़ी राहत : सरकार ने की ऑन डिमांड एग्जाम शुरू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग करेगी इसकी शुरुआत
राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में फेल होने वाले छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है।
तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुनर्वास के लिए पूर्ण सहायता प्रदान करने का दिया आश्वासन
विद्युत उपभोक्ताओं को राहत : नव सृजित उपखंड कार्यालयों में बिलिंग हुई शुरू, जयपुर डिस्कॉम के 3 लाख़ उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती : कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्जाम सिटी लिंक किया एक्टिव, 8 अप्रैल को जारी होगा एडमिट कार्ड  
भजनलाल शर्मा ने लागू की राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 : प्रदेश में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के नए दौर की शुरूआत, बदलते वैश्विक परिदृश्य में वस्त्र निर्यातकों के लिए गेम चेंजर साबित होगी नई नीति
आप ने सीबीआई से की फीस वृद्धि की जांच कराने की मांग, सिसोदिया ने कहा- निजी स्कूलों और भाजपा सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच :
भाजपा स्थापना दिवस : 6 से 13 अप्रैल तक होंगे विविध आयोजन, कार्यकर्ताओं का सम्मान