सीएम जनसुनवाई से परिवादियों को मिल रही बड़ी राहत : समस्याओं के समाधान से आमजन की राह हो रही आसान
मीनाक्षी करेगी अपने सपनों को पूरा
मुकेश, मीनाक्षी, हरीश तो केवल कुछ ही नाम है, लेकिन सैकड़ों-हजारों परिवादियों को मुख्यमंत्री की नियमित जनसुनवाई में अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सीएमआर पर की जा रही नियमित जनसुनवाई से परिवादियों को बड़ी राहत मिल रही है। आमजन की समस्याओं के समधान से राह आसान हो रही हैं। सीएम ने जन सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेहिता के साथ परिवेदनाओं को उसके निष्कर्ष तक पहुंचाना इस तंत्र का आधार है। इससे प्रदेश के युवा, महिला, मजदूर और किसान सहित सभी वर्गों को सुगम सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
मीनाक्षी करेगी अपने सपनों को पूरा
गंगापुर सिटी निवासी कैलाश चन्द्र सेन पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटी मीनाक्षी का स्थानीय विद्यालय में दाखिला नहीं करवा पा रहे थे। कैलाश ने जनसुनवाई में आकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बालिका का नजदीक के विद्यालय में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए। आज मीनाक्षी नजदीक के विद्यालय में आरटीई के तहत नि:शुल्क अध्ययन कर रही है और बडे गर्व से कहती है कि मैं आगे बढूंगी और अपने माता-पिता का नाम रोशन करूंगी।मजदूर परिवार हुआ मजबूत, नियमित मिल रहा राशन: मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे मुकेश ने जनसुनवाई में मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया। इस पर शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मुकेश को त्वरित राहत देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में अधिकारियों ने मुकेश का नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वाया। अब मुकेश को नियमित राशन उपलब्ध हो रहा है।
आयुष्मान दुर्घटना बीमा में मिला मुआवजा
ऑटो-रिक्शा चलाने वाले हरीश के बेटे रोहित का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। इस अकस्मात निधन के परिणामस्वरूप हरीश का पूरा परिवार विषम आर्थिक स्थितियों से जूझ रहा था। इसके साथ ही निश्चित समयावधि में हरीश मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत आवेदन भी नहीं कर पाए, जब हरीश ने योजना के तहत मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष फरियाद की तो शर्मा ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए, इसके बाद हरीश को बड़ी राहत मिल सकेगी। मुकेश, मीनाक्षी, हरीश तो केवल कुछ ही नाम है, लेकिन सैकड़ों-हजारों परिवादियों को मुख्यमंत्री की नियमित जनसुनवाई में अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है।
Comment List