युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा : राठौड़
युवा मोर्चा सम्मेलन में शामिल हुए
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि हमारे देश के युवा देश के उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं, इसलिए मोदी सरकार युवाओं के हर सपने को साकार कर रही है।
जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ मेला ग्राउंड, पालम दिल्ली में आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन में शामिल हुए। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि हमारे देश के युवा देश के उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं, इसलिए मोदी सरकार युवाओं के हर सपने को साकार कर रही है।
सभी वर्गों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से कार्यान्वित अनेकों योजनाओं से लाभान्वित महिला, किसान, युवा, नागरिक, सभी सशक्त और अधिक मजबूत हुए है। उन्होंने कहा कि युवाओं के सशक्तीकरण को मोदी सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीते 10 वर्ष में मोदी सरकार की नीतियों का यह परिणाम है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब विश्व के शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में हैए भारत के विकास ने युवाओं के प्रगति के लिए अनेक अवसरों के द्वार खोले हैं।
Comment List