राजस्थान में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा- गहलोत

खेतड़ी से आए प्रतिनिधिमण्डल को संबोधित किया

राजस्थान में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा- गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं और प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा हो रही है।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं और प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा हो रही है।

गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर खेतड़ी से आए प्रतिनिधिमण्डल को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी गई है। खेतड़ी सहित पूरे प्रदेश में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। राज्य में हुए विकास कार्यों की पूरे देश में चर्चा हो रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को 25 लाख का बीमा कवर दिया जा रहा है, जो देश में अन्यत्र कहीं नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कानून बनाकर आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान किया गया है। साथ ही राज्य में दवाइयां एवं स्वास्थ्य जांचें भी पूर्णतया नि:शुल्क है।

गहलोत ने कहा कि राज्य में लगभग एक करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है तथा न्यूनतम पेंशन राशि बढ़ाकर एक हजार रूपए की गई है। प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर लगाकर आमजन को महंगाई से राहत दी है। राज्य में महज 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार ने सिलेण्डर पर केवल 200 रुपए कम किए हैं। केन्द्र सरकार को भी राजस्थान की तरह पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेण्डर मुहैया करवाकर आमजन को राहत देनी चाहिए।

Read More हेरिटेज किड्स फैशन शो : ग्रूमिंग सेशन में बच्चों को दिए टिप्स

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार ने शिक्षा, सूचना, खाद्य सुरक्षा एवं महात्मा गांधी नरेगा संबंधी कानून बनाकर लोगों को अधिकार प्रदान किए। वर्तमान केन्द्र सरकार को भी इसी तर्ज पर कानून बनाकर लोगों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार देना चाहिए। 

Read More उत्कर्ष कोचिंग संस्था पर आयकर विभाग के छापे, फीस में टैक्स चोरी को लेकर विभाग ने की कार्रवाई 

प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से प्रदेश की जनता को पहुंचाई गई राहत के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उनका अभिनंदन किया। 

Read More तेज ठंड से मिली राहत, शीतलहर का प्रभाव भी हुआ कम

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - किसानों को राहत, फसल बीमा योजना की बढ़ाई तिथि असर खबर का - किसानों को राहत, फसल बीमा योजना की बढ़ाई तिथि
किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने फसल बीमा करवाने की तिथि 2 जनवरी तक बढ़ा दी है।
मनु भाकर सहित 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन अवॉर्ड की भी घोषणा
वेंटिलेटर पर चिकित्सा व्यवस्था, मरीज भगवान भरोसे
मनोज तिवारी ने आप सरकार पर किया प्रहार, कहा - झूठ और लूट पर टिकी है सरकार की बुनियाद
अमेरिका में साइबर ट्रक में हुए विस्फोट की जांच कर रही है टेस्ला : मस्क
उत्कर्ष कोचिंग संस्था पर आयकर विभाग के छापे, फीस में टैक्स चोरी को लेकर विभाग ने की कार्रवाई 
फिल्म देवा का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, सिगरेट पीते हुए दिखा शाहिद कपूर का स्टाइल