वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66, गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी 

खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.90 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई

वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66, गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी 

राज्य का माह मार्च, 2025 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 396.66 रहा।

जयपुर। राज्य का माह मार्च, 2025 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 396.66 रहा। माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 442.54 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 568.08 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 309.58 अंक रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च, 2025 में 1.96 प्रतिशत रही है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने बताया कि माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.21 प्रतिशत की कमी के साथ 442.54 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में कमी का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.11 प्रतिशत एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.90 प्रतिशत कमी होना रहा। 

विनेश सिंघवी ने बताया कि आलोच्य माह के प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के सूचकांक के अन्तर्गत अनाज में 6.12 प्रतिशत, दालों में 6.77 प्रतिशत, सब्जियों में 14.42 प्रतिशत, मसालों में 4 प्रतिशत एवं रेशा में 4.35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.90 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई, जिसमें मुख्यतः चूना पत्थर में 0.25 प्रतिशत, चाँदी में 20.91 प्रतिशत एवं निर्माण पत्थर में 0.22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। 

ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 के दौरान गत माह की तुलना में 0.01 की कमी के साथ 568.08 रहा। इसमें कमी का मुख्य कारण पेट्रोल, डीजल एवं LPG गैस समूह में 0.01 प्रतिशत की कमी होना रहा। वार्षिक आधार पर इस समूह के सूचकांक की मुद्रास्फीति दर (मार्च, 2024 की तुलना मार्च, 2025 में) 0.88 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई। विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 में गत माह की तुलना में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 309.58 अंक रहा। वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत केमिकल उत्पाद उप समूह के सूचकांक में 0.59 प्रतिशत और गैर धातु और खनिज उत्पाद में 0.01 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई। वार्षिक आधार पर, मार्च, 2024 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर मार्च, 2025 में 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई।

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

 

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह