वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66, गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी 

खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.90 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई

वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66, गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी 

राज्य का माह मार्च, 2025 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 396.66 रहा।

जयपुर। राज्य का माह मार्च, 2025 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 396.66 रहा। माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 442.54 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 568.08 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 309.58 अंक रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च, 2025 में 1.96 प्रतिशत रही है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने बताया कि माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.21 प्रतिशत की कमी के साथ 442.54 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में कमी का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.11 प्रतिशत एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.90 प्रतिशत कमी होना रहा। 

विनेश सिंघवी ने बताया कि आलोच्य माह के प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के सूचकांक के अन्तर्गत अनाज में 6.12 प्रतिशत, दालों में 6.77 प्रतिशत, सब्जियों में 14.42 प्रतिशत, मसालों में 4 प्रतिशत एवं रेशा में 4.35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.90 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई, जिसमें मुख्यतः चूना पत्थर में 0.25 प्रतिशत, चाँदी में 20.91 प्रतिशत एवं निर्माण पत्थर में 0.22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। 

ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 के दौरान गत माह की तुलना में 0.01 की कमी के साथ 568.08 रहा। इसमें कमी का मुख्य कारण पेट्रोल, डीजल एवं LPG गैस समूह में 0.01 प्रतिशत की कमी होना रहा। वार्षिक आधार पर इस समूह के सूचकांक की मुद्रास्फीति दर (मार्च, 2024 की तुलना मार्च, 2025 में) 0.88 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई। विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 में गत माह की तुलना में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 309.58 अंक रहा। वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत केमिकल उत्पाद उप समूह के सूचकांक में 0.59 प्रतिशत और गैर धातु और खनिज उत्पाद में 0.01 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई। वार्षिक आधार पर, मार्च, 2024 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर मार्च, 2025 में 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई।

Read More आमेर किले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

 

Read More पानी के साथ सेल्फी व रील बनाना हो सकता है खतरनाक, सिविल डिफेंस व होमगार्ड के जवान रहेंगे तैनात

Post Comment

Comment List

Latest News

वासुदेव देवनानी ने फ्रांस में राजस्थानी प्रवासियों से की मुलाकात, कहा- डिजिटल ग्राम योजना का हो रहा है विस्तार  वासुदेव देवनानी ने फ्रांस में राजस्थानी प्रवासियों से की मुलाकात, कहा- डिजिटल ग्राम योजना का हो रहा है विस्तार 
देवनानी ने कहा कि अपनी जड़ों को सूखने ना दे। देवनानी ने कहा कि राजस्थान नवाचार, तकनीक, उद्यमिता और शिक्षा...
चोरी के आरोपी को लोगों ने पुलिस को सौंपा, थाने में किया सुसाइड 
डीजीसीए का एयर इंडिया के खिलाफ कदम : ड्यूटी अनुक्रम में नियमों का उल्लंघन, 3 वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से हटाने का आदेश
मानसून की छपाक छई : भारी बारिश से हालत खराब, कार नाले में गिरी
हॉट एयर बैलून में लगी आग : आसमान से गिरा नीचे, 8 लोगों की मौत 
साइबर ठगी करने वाले नेपाल गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार : अन्य साथियों के साथ लाल दोर्जे चला रहा था संगठित गिरोह, ऑनलाइन ट्रेडिंग एवं गेमिंग के नाम पर करते है ठगी 
आभानेरी में 25 साल बाद खुला मंदिरनुमा महल संरचना का हिस्सा : पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव, पर्यटकों के लिए खोले गए ऐतिहासिक परिसर के द्वार