वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66, गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी 

खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.90 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई

वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66, गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी 

राज्य का माह मार्च, 2025 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 396.66 रहा।

जयपुर। राज्य का माह मार्च, 2025 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 396.66 रहा। माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 442.54 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 568.08 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 309.58 अंक रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च, 2025 में 1.96 प्रतिशत रही है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने बताया कि माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.21 प्रतिशत की कमी के साथ 442.54 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में कमी का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.11 प्रतिशत एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.90 प्रतिशत कमी होना रहा। 

विनेश सिंघवी ने बताया कि आलोच्य माह के प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के सूचकांक के अन्तर्गत अनाज में 6.12 प्रतिशत, दालों में 6.77 प्रतिशत, सब्जियों में 14.42 प्रतिशत, मसालों में 4 प्रतिशत एवं रेशा में 4.35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.90 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई, जिसमें मुख्यतः चूना पत्थर में 0.25 प्रतिशत, चाँदी में 20.91 प्रतिशत एवं निर्माण पत्थर में 0.22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। 

ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 के दौरान गत माह की तुलना में 0.01 की कमी के साथ 568.08 रहा। इसमें कमी का मुख्य कारण पेट्रोल, डीजल एवं LPG गैस समूह में 0.01 प्रतिशत की कमी होना रहा। वार्षिक आधार पर इस समूह के सूचकांक की मुद्रास्फीति दर (मार्च, 2024 की तुलना मार्च, 2025 में) 0.88 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई। विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 में गत माह की तुलना में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 309.58 अंक रहा। वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत केमिकल उत्पाद उप समूह के सूचकांक में 0.59 प्रतिशत और गैर धातु और खनिज उत्पाद में 0.01 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई। वार्षिक आधार पर, मार्च, 2024 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर मार्च, 2025 में 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई।

Read More  कोटा दक्षिण वार्ड 9: गंदगी और सुविधाओं का अभाव बढ़ा रहा परेशानी, वार्ड में स्मार्ट सिटी की झलक नहीं दिखाई देती

 

Read More Weather Update : शेखावाटी और मारवाड़ में सर्दी का सितम, सुबह-शाम की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद