फिर मिला धमकी का ई-मेल : दौसा, पाली, राजसमंद, टोंक और सीकर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस और डॉग स्क्वाड ने चलाया सघन तलाशी अभियान

फिर मिला धमकी का ई-मेल : दौसा, पाली, राजसमंद, टोंक और सीकर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस जिला विशेष शाखा और सिविल डिफेंस के जवानों ने भी पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।

जयपुर। राज्य में कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को राज्य के सीकर, पाली, दौसा, टोंक और राजसमंद कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ने पुलिस महकमे का नींद उड़ा कर रख दी। सीकर न्यूज सर्विस के अनुसार कलक्ट्रेट परिसर सभागार में होने वाली मुख्य सचिव सुधांशु पंत की बैठक से पहले सीकर कलक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। इसका कलक्टर की मेल आईडी पर मेल आया। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। पुलिस परिसर में सर्चिंग अभियान चलाया। इसी तरह दौसा जिला एवं पुलिस के आला अधिकारियों में मंगलवार को ई-मेल के जरिए कलक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के साथ ही अफरा-तफरी मच गई। जिस पर पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में पूरा कलक्ट्रेट एवं जिला पुलिस कार्यालय को खाली कराया। जानकारी के अनुसार प्रात:9:30 बजे कलक्टर देवेन्द्र कुमार ई-मेल चैक कर रहे थे, उन्होंने जैसे ही धमकी भरा ई-मेल देखा तो तत्काल पुलिस अधीक्षक सागर राणा को इसकी जानकारी दी। जैसे ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया उसके साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में भगदड़ मच गई।  

कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मैसेज देखा तत्काल पुलिस अधीक्षक सागर राणा को जानकारी दी। कलक्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय को खाली कराया तथा गहनता से जांच की गई। इधर राजसमंद कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी के ई मेल ने पूरे प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मचा दिया। हालांकि, पुलिस और विभिन्न जांच एजेंसियों की ओर से चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तब राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कलक्ट्री प्रशासन के ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर कलक्ट्रेट परिसर को 3:30 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। निर्धारित समय सीमा में पूरे कलक्ट्रेट परिसर को खाली करवा लिया। साथ ही, परिसर के बाहर 100 फीट रोड पर यातायात को भी रोक कर दिया गया। 

पुलिस, जिला विशेष शाखा और सिविल डिफेंस के जवानों ने भी पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसी तरह  पाली कलक्ट्रट को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली।  कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर जोधपुर से बम निरोधक दस्ता, खोजी डॉग बुलाया गया। जिन्होंने पूरा कलक्ट्रेट छान मारा लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। टोंक में भी उस समय अफरा-तफरी और भय का माहौल हो गया जब सूचना मिली की मंगलवार को कलक्ट्रेट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसी तरह टोंक कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि मगंलवार सुबह जिला प्रशासन की अधिकारिक ई-मेल पर कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसमें दोपहर 3:30 बजे का समय बताया था। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। पुलिस व प्रशासन ने कलक्टर कार्यालय और उसके परिसर की छान-बीन कराई गई, लेकिन कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई