दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी : उठने लगी ऊंची-ऊची लपटे, 2 घण्टे में पाया काबू
हैडर गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया
दमकलकर्मियों ने बताया कि जिस जगह आग लगी वहां का रास्ता सकरा होने के कारण गाड़ियों को जाने में थोडी परेशानी आई। लेकिन फायर स्टेशन से आई बड़ी हैडर गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में स्थित गंगापोल पर वार्ड नम्बर 36 में एक दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान में आग लगने पर ऊंची-ऊची लपटैं उठने लगी। जिस पर घाटगेट से सूचना पर 11 दमकलें पहुंची । हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। असिस्टेंट फायर अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि आग की सूचना करीब शाम 6:10 बजे मिली। फायर फाईटर्स ने करीब दो घण्टे तक मशक्कत कर आग पर करीब सवा आठ बजे पूरी तरह काबू पा लिया। आग के कारणों का पता किया जा रहा है।
सकरा रास्ता होने के कारण करना पडा दिक्कत का सामना
दमकलकर्मियों ने बताया कि जिस जगह आग लगी वहां का रास्ता सकरा होने के कारण गाड़ियों को जाने में थोडी परेशानी आई। लेकिन फायर स्टेशन से आई बड़ी हैडर गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

Comment List