पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए रोडवेज बसों में मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा, परीक्षा में 6,76,009 अभ्यर्थी होंगे शामिल
राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए
प्रदेशभर में 17 अगस्त को आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में 6,76,009 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी
जयपुर। प्रदेशभर में 17 अगस्त को आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में 6,76,009 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। सभी मुख्य प्रबंधकों को परीक्षा के आवागमन के दौरान बस संचालन सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा परीक्षा से दो दिन पूर्व और दो दिन बाद तक मान्य होगी।
अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा का लाभ लेने के लिए एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। रोडवेज प्रशासन का मानना है कि इस पहल से परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और घर लौटने में सुविधा होगी।

Comment List