इंदिरा गांधी नहर से इस बार कम मिलेगा सिंचाई का पानी, 7 जिलों में गेहूं की बुवाई पर असर
पिछले साल के मुकाबले 24.16 फीट कम है
जल संसाधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस कमी का असर केवल सिंचाई पर पड़ेगा।
जयपुर। कमजोर बारिश के कारण इस साल पौंग डेम में जलस्तर काफी कम हो गया है, जिससे इंदिरा गांधी मुख्य नहर से राजस्थान के सात जिलों को सिंचाई के लिए कम पानी मिल पाएगा। जल संसाधन विभाग ने सिंचाई के लिए सिर्फ चार बारियां तय की हैं, जबकि पिछले साल सात बारियां उपलब्ध थीं। पौंग डेम का जलस्तर इस साल 21 सितंबर को 1364.84 फीट था, जो पिछले साल के मुकाबले 24.16 फीट कम है।
जल संसाधन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस कमी का असर केवल सिंचाई पर पड़ेगा, जबकि पेयजल आपूर्ति के लिए कोई कटौती नहीं होगी। किसानों को कम पानी की फसलें, जैसे चना और सरसों बोने की सलाह दी गई है, क्योंकि गेहूं की बुवाई इस बार प्रभावित होगी। पानी की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा और अगर दिसंबर तक पौंग में जलस्तर बढ़ता है, तो पानी की बारियां भी बढ़ाई जा सकती हैं। फिलहाल विभाग ने 5 फरवरी तक चार बारियां देने की योजना बनाई है।
Comment List