एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, मौके पर पहुंची पुलिस
चेकिंग व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और चेकिंग व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है।
जयपुर। इंटरनेशनल एयरपोर्ट और राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय को सुबह एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जैसे ही यह सूचना सामने आई। पूरे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप हो गया। एयरपोर्ट की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर आए इस मेल में स्पष्ट तौर पर लिखा गया कि एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस को एक से 2 घंटे के भीतर बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी भरा ई-मेल मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब स्क्वॉड), सिविल डिफेंस और खुफिया एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई। एयरपोर्ट की सभी टर्मिनल बिल्डिंग्स और परिसर में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर निगरानी रखी जा रही है और चेकिंग व्यवस्था और अधिक बढ़ा दी गई है।
इधर मुख्यमंत्री कार्यालय में भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता और जयपुर पुलिस की टीम ने वहां भी गहन तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर जांच जारी है। प्रशासन की ओर से इसे गंभीर सुरक्षा मामला मानते हुए साइबर सेल को ईमेल की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मेल कहां से और किसने भेजा, इसकी ट्रैकिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Comment List