प्रदेश में आज भी अंधड़ बारिश का अलर्ट, लू से मिलेगी राहत
बारिश-अंधड़ से एक घर की दीवार पड़ोस के मकान पर गिरी
प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज भी आंधी और बारिश हो सकती है
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज भी आंधी और बारिश हो सकती है। वहीं इससे पहले राजस्थान के कई इलाकों में रविवार रात से बारिश का दौर जारी है। तेज हवा और ओले गिरने की वजह से जनजीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त हो गया है। पाली के रायपुर में तेज हवा के चलते ट्रेन पर रखे कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए, वहीं बूंदी में ट्रांसफार्मर जेसीबी मशीन पर गिर गया।
इधर पाली जिले के सादड़ी में आज सुबह अरावली की पहाड़ियों में स्थित एक मंदिर से झरना बह निकला। भीलवाड़ा-पाली में बारिश के साथ ओले गिरे। यहां बारिश-अंधड़ से एक घर की दीवार पड़ोस के मकान पर गिर गई। इससे एक बुजुर्ग घायल हो गए। जालोर में तेज हवा के कारण टेंट गिर गया। जोधपुर, बाड़मेर में सुबह तेज हवा चली और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। वहीं, जयपुर में भी सुबह से ठंडी हवा चल रही है। आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान, पंजाब व आसपास के लगने वाले उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उ.पू. राजस्थान व दूसरा द.प. राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। आज भी राज्य के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी (हवा की गति 50-60 किमी से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम से तेज बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है।
Comment List