व्यापार महासंघ ने की मदन दिलावर से मुलाकात, वोकल फॉर लोकल के लिए की सराहना
स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं
इस तरह के फैसले न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देंगे, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगे। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज ने मंत्री को बताया कि राखी पर भी व्यापारी और उपभोक्ता दोनों ही स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
जयपुर। व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके आवास पर मिला। इस दौरान महासंघ ने मंत्री की ओर से तीनों मंत्रालयों में विदेशी सामानों की खरीद पर रोक लगाने के फैसले का स्वागत और सराहना की। महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी ने इस निर्णय को वोकल फॉर लोकल पहल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देंगे, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगे। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज ने मंत्री को बताया कि राखी पर भी व्यापारी और उपभोक्ता दोनों ही स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Comment List